टेस्ट रैंकिग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर टीम इंडिया को बीसीसीई ने दी बधाई
मुंबई, 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने पर भारतीय टीम को बधाई दी।
तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर के खेलने पर मंडराया संकट, टीम में बुलाया गया धवन की जगह इस खिलाड़ी को
भारत ने सोमवार को कोलकाता टेस्ट में न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराते हुए टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। हालांकि, फिर से पहला स्थान हासिल करने के बाद भारतीय टीम को कितने अंक मिले हैं, इसकी जानकारी आईसीसी की आधिकारिक टेस्ट रैंकिंग जारी होने के बाद पता चल पाएगा।
भारतीय टीम को बधाई देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई देना चाहता हूं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के श्रीलंका दौरे से दिए जा रहे बेहतरीन खेल प्रदर्शन को दर्शाता है।"
वित्तीय फैसले लेने पर बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की चेतावनी
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा, "बोर्ड ने हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर रखा है और भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर देखने से बढ़कर खुशी और कुछ नहीं हो सकती।"