IPL 2021 के दूसरे हाफ से ठीक पहले आई अच्छी खबर, स्टेडियम जाकर फैंस देख सकेंगे मैच

Updated: Wed, Sep 15 2021 17:55 IST
Image Source: BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे हाफ में फैंस स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (15 सितंबर) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की है। बोर्ड ने बताया की सीमित संख्या में फैंस दो स्टेडियम में आने की इजाजत होगी। 

बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही फैन्स स्टेडियम में सकेंगे। मैचों के दौरान स्टेडियम में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध रहेगी।

आईपीएल के दूसरे हाफ की शुरूआत 19 सितंबर को होगी औऱ पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 और मौजूदा सीजन के पहले हाफ में स्टेडियम में बिना दर्शकों के आईपीएल मैच देखा गया था। 89 मैचों के बाद किसी आईपीएल मुकाबले में स्टेडियम में दर्शक मौजूद रहेंगे। दूसरे हाफ में दुबई में 13 मैच, शारजाह में 10 और आबू धाबी में 8 मैच खेले जाएंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के लिए 46 पेज की हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। आईपीएल से जुड़े हर शख्स को टूर्नामेंट को अच्छे से कराने के लिए इस एडवाइजरी के सभी आदेशों का पालन करना होगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें