कोरोना के कारण भारत नहीं बल्कि इन 2 देशों में हो सकता है T20 World Cup, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

Updated: Thu, Apr 29 2021 07:55 IST
Image Source: Google

भारत इस साल टी-20 वर्ल्ड के 7वें संस्करण की मेजबानी करने वाला है और ये पहले से यह तय था कि इस साल के दूसरे सत्र में करीब अक्टूबर-नवंबर के महीने में टी-20 वर्ल्ड का भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा।

हालांकि देश में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया और इस बार पिछले साल से कई ज्यादा खतरनाक होते माहौल को देखते हुए अब टी-20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है।

इसी क्रम में आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप के एक नए आयोजन स्थल पर विचार कर रही है।

अगर खबरों की माने तो बीसीसीआई की पहली पसंद यूएई है जहां साल 2020 में आईपीएल का आयोजन भी बेहद शानदार ढंग से हुआ था। वहां के तीन स्टेडियम जिसमें शारजाह, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबु धाबी स्टेडियम में सभी मैचों का आयोजन हो सकता है।

ना सिर्फ यूएई बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने पड़ोसी देश श्रीलंका के नाम पर भी विचार कर रही है। गौरतलब है कि साल 2012 का टी-20 वर्ल्ड कप भी श्रीलंका में ही खेला गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें