25 जून को मिल सकता है भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच

Updated: Tue, Jun 14 2016 21:32 IST

नई दिल्ली, 14 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यसमिति 24 जून को धर्मशाला में होने वाली बैठक के बाद अगले दिन राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर सकती है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान इस बात से इनकार नहीं किया है कि समिति मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर सकती है। टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है।

कुल 57 लोगों ने कोच पद के लिए आवेदन दिए हैं। इनमें टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल का नाम भी शामिल है।

बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के आवेदनों की छंटनी करने के बाद चुनिंदा नामों को सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की सलाहकार समिति के पास भेजेंगे। समिति नामों पर विचार कर कुछ आवेदनों को बीसीसीआई के पास भेजेगी। इन नामों में से बोर्ड नए कोच का चयन करेगा। 

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा बैठक में तकनीकी समिति के रणजी ट्रॉफी के मैच तटस्थ स्थानों पर कराए जाने के सुझाव पर भी चर्चा होगी। 

इसी जगह एक दिन पहले रणजी टीमों के कोच और कप्तानों की एक बैटक भी की जाएगी।

समिति अगले महीने के शुरुआत में लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय फैसले पर भी चर्चा करेगी।

एजेंसाी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें