IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की तैयारी में जुटा BCCI, साउथ इंडिया के इन 3 मैदानों पर फोकस

Updated: Sat, May 10 2025 18:49 IST
Image Source: Google

BCCI Resume IPL: भारत-पाक तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए रोके गए IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की कवायद तेज़ हो गई है।  BCCI ने बचे हुए मैचों के लिए बेंगलुरु(Bengaluru), चेन्नई(Chennai) और हैदराबाद(Hyderabad) को शॉर्टलिस्ट किया है। हालांकि विदेशी खिलाड़ियों की वापसी चुनौती बन सकती है।

IPL 2025 भले ही फिलहाल ठप हो, लेकिन बीसीसीआई टूर्नामेंट को दोबारा पटरी पर लाने की पूरी कोशिश में जुटा है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने साउथ इंडिया के तीन बड़े मैदान – बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को शॉर्टलिस्ट किया है, जहां बचे हुए मुकाबले कराए जा सकते हैं।

टूर्नामेंट को भारत-पाक युद्ध के बीच उस वक्त रोका गया जब पठानकोट पर हमले के चलते धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में रोकना पड़ा। इसके बाद लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अब तक कुल 57 मैच हो चुके हैं और 58वां मुकाबला अधूरा रह गया।

हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कुछ फ्रेंचाइज़ी इस प्लान से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उनका मानना है कि सीज़न को बाद में साल के किसी और हिस्से में कराया जा सकता है। बीसीसीआई ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि IPL को मई में ही फिर से शुरू करने की आखिरी तारीख क्या होगी।

इस बीच विदेशी खिलाड़ी भी धीरे-धीरे भारत छोड़ने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार तक ज़्यादातर इंटरनेशनल प्लेयर्स देश छोड़ देंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए तैयारी भी करनी है, जिससे IPL का शेड्यूल और टाइट हो गया है।

अब देखना होगा कि बीसीसीआई अपने 'प्लान बी' को कितनी जल्दी अमल में ला पाता है, और क्या IPL 2025 दोबारा साउथ के मैदानों पर देखने को मिलेगा या नहीं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें