अनिल कुंबले को नहीं इस खिलाड़ी को कोच बनाना चाहता था बीसीसीआई

Updated: Fri, Jun 24 2016 14:43 IST

24 जून,नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भले ही पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया हो। लेकिन बीसीसीई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने खुलासा किया है  कोच के तौर पर बोर्ड की पहली पसंद राहुल द्रविड़ थे।

अनुराग ठाकुर ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत बताया कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से भारतीय क्रिकेट टीम को कोच पद संभालने को लेकर बात की थी। अनुराग ने ये भी कहा कि उन्होंने खुद द्रविड़ से अनुरोध किया था कि वह भारतीय टीम के कोच बन जाएं। उन्होंने बताया राहुल द्रविड़ ने उन्हें सीधे इनकार तो नही किया लेकिन कहा कि वह अभी भारत की जूनियर क्रिकेट टीम के साथ ही काम करना चाहते हैं। 

उनके के इस फैसले की तारीफ करते हुए अनुराग ने कहा कि यही राहुल की सबसे अच्छी बात है। उन्होंने ना तो सीनियर टीम के लिए कोच पद की इच्छा जताई और ना ही बहुत पैसा या इन सबके पीछे भागे। वह सीनियर क्रिकेटर्स के साथ नहीं बल्कि जूनियर क्रिकेटर्स के साथ काम करना चाहते थे 

कुछ महीने पहले ही भारतीय कोचिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मैं लंबे समय तक घर,परिवार से बाहर नहीं रह सकता। इसलिए मैं छोटे एसाइन्मेंट करना चाहता हूम और वही मुझे सूट करते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें