4 नवंबर। मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचा और पहली दफा टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम को पटखनी देने में सफलता हासिल की।
Advertisement
आपको बता दें कि मैच के तुरंत बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने भारत और बांग्लादेश की टीम को थैंक्यू कहा और साथ ही बांग्लादेश की टीम को जीत की बधाई दी। गौरतलब है कि काफी समय से दिल्ली में प्रदूषण के कारण मैच ना होने के लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी।
Advertisement
ऐसे में गांगुली ने मैच के बाद ट्विट किया और लिखा दोनों टीमों को शुक्रिया इतनी मुश्किल परिस्थितियों में इस मैच को खेलने के लिए। बांग्लादेश वेलडन।.