पहले टी-20 में बांग्लादेश को मिली जीत के तुरंत बाद BCCI अध्यक्ष गांगुली ने दोनों टीमों को कहा थैंक्यू !

Updated: Mon, Nov 04 2019 15:10 IST
twitter

4 नवंबर। मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचा और पहली दफा  टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम को पटखनी देने में सफलता हासिल की।

आपको बता दें कि मैच के तुरंत बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने भारत और बांग्लादेश की टीम को थैंक्यू कहा और साथ ही बांग्लादेश की टीम को जीत की बधाई दी। गौरतलब है कि काफी समय से दिल्ली में प्रदूषण के कारण मैच ना होने के लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी। 

ऐसे में गांगुली ने मैच के बाद ट्विट किया और लिखा दोनों टीमों को शुक्रिया इतनी मुश्किल परिस्थितियों में इस मैच को खेलने के लिए। बांग्लादेश वेलडन।.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें