बीसीसीआई ने डालमिया पर मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया

Updated: Thu, Jun 25 2015 15:49 IST

मुंबई, 25 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अध्यक्ष डालमिया को लेकर आई उस मीडिया रिपोर्ट को गुरुवार को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति ने डालमिया को 'असंगत और समझ से बाहर' पाया है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इसके कारण समिति को बीसीसीआई से पूछना पड़ा कि आखिर कार्यकारी समिति का संचालन कौन कर रहा है।

इस समिति को सर्वोच्च न्यायालय ने आईपीएल के छठे संस्करण में सट्टेबाजी के दोषी पाए गए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा की सजा तय करने के लिए गठित किया है।

समाचार पत्र 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में गुरुवार को आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि समिति ने बुधवार को कोलकाता में डालमिया से मुलाकात की। हालांकि समिति के साथ बैठक के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अपने बेटे अभिषेक को साथ रखने का अनुरोध समिति के लिए जरूर चौंकाने वाला रहा।

बीसीसीआई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "बोर्ड अध्यक्ष के संबंध में एक अग्रणी समाचार पत्र में छपे लेख में किए गए दावे न सिर्फ अपमानजनक हैं बल्कि पूरी तरह अटकलबाजी पर अधारित हैं। बीसीसीआई स्पष्ट करना चाहता है कि लोढ़ा समिति की कार्यवाही और समिति को दिए गए सारे बयानों की गोपनीयता बरकरार रखी जा रही है।"

बीसीसीआई ने कहा, "बैठक से बाहर के किसी व्यक्ति को बैठक में हुई चर्चा की जानकारी नहीं दी गई। इसलिए बीसीसीआई कहना चाहता है कि किसी तरह की खबर या किसी अन्य प्रकाशन के जरिए प्रसारित की गई सूचना में यदि जांच समिति के साथ बैठक के दौरान हुई चर्चा के बारे में कुछ कहा जा रहा है तो उस पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।"

अखबार के रिपोर्ट में कहा गया है, "डालमिया समिति के सवालों का तर्कपूर्ण जवाब नहीं दे सके और समिति द्वारा पूछे गए सवालों को डालमिया को उनके बेटे समझा रहे थे।"
ऐजेंसी
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें