IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान, देखें किस-किस को मिला मौका

Updated: Thu, Oct 11 2018 13:20 IST
© IANS

11 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (12 अक्टूबर) से हैदराबाद में खेले जाने वाले दूसरे और फाइनल टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। राजकोट टेस्ट मैच में भी भारत ने 24 घंटे पहले ही 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी। 

पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे केएल राहुल की टीम में जगह बरकरार है जबकि मयंक अग्रवाल को दूसरे टेस्ट मैच में भी मौका नहीं मिला है। पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन के अलावा सिर्फ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को ही दूसरे मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम में चुना गया है। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

गौरतलब है कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने अपने पहले 38 टेस्ट मैचों में अलग-अलग प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे थे। लेकिन इंग्लैंड दौरे में उन्होंने लगातार दो मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन को खिलाया था। इसके बाद यह दूसरा मौका होगा,जब कोहली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे।  

हैदराबाद टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें