अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता Team India के प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेगा 40-40 लाख रुपये का इनाम, जय शाह ने किया ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रविवार (6 फरवरी) को ऐलान किया की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को इनाम के तौर पर 40 लाख रुपये मिलेंगे। बता दें कि यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
शाह ने यह भी कहा कि सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये मिलेंगे।
शाह ने ट्वीट किया, “ 'अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगा। आपने भारत को गौरवान्वित किया है।”
धुल से पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए, जिसमें जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने पांच विकेट और रवि कुमार ने चार विकेट चटकाए।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इसके जवाब में निशांत सिंधु, शेख रशीद और राज बावा की पारियों के दम पर भारत ने शानदार जीत हासिल की। सिंधु ने 54 गेदों में नाबाद 50 रन, वहीं रशीद ने 84 गेदों में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बावा ने 54 गेंदों में 35 रन बनाए।