'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', जय शाह के अंग्रेजी बोलने के तरीके का उड़ा मज़ाक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। जय शाह के ट्रोल होने के पीछे वजह उनका इंग्लिश बोलने का तरीका है। जय शाह ने बीते दिनों वीडियो संदेश के माध्यम से एम एस धोनी के अपकमिंग टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ जुड़ने की घोषणा की थी।
जय शाह इस पूरी घोषणा के दौरान इंग्लिश भाषा का प्रयोग कर रहे थे। जय शाह अंग्रेजी में बोलते हैं, 'हमें बहुत खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और वो टीम को मेंटर करेंगे।' वीडियो में देखा जा सकता है कि जय शाह एक-एक वाक्य को अटक-अटककर बड़े ही सावधानी से बोलते हुए दिख रहे हैं।
इसी को लेकर जय शाह का मजाक उड़ रहा है। एक यूजर ने शाह को ट्रोल करते हुए एक मीम शेयर किया जिसपर लिखा था, 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हालांकि वह फुल स्टॉप पढ़ना भूल गए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जय शाह एक महान व्यक्ति हैं, उन्होंने पूरे देश को हंसाया है।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भी जय शाह का वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘कितना मासूम बच्चा है यह…। नाम है जय शाह और बीसीसीआई के बॉस हैं। हां, भाजपा में ना तो वंशवाद है और ना ही बीसीसीआई में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप है।'