वरूण एरॉन को लेकर सतर्कता बरते बीसीसीआई- जान ग्लास्टर

Updated: Sun, Jan 18 2015 15:04 IST

नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.) । भारतीय टीम के पूर्व फिजियो जान ग्लास्टर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड तेज गेंदबाज वरूण एरॉन को लेकर सतर्कता बरते, जिससे कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा और सफल रह सके।

भारतीय टीम से जुड़े रहने के दौरान जहीर खान, आशीष नेहरा और अजित अगरकर जैसे तेज गेंदबाजों के साथ काम करने वाले ग्लास्टर ने कहा, ‘‘वरूण 24 साल के आसपास है और वह पहले ही पीठ की सर्जरी करा चुका है। इतनी कम उम्र में यह सही चीज नहीं है. वे ऐसा तेज गेंदबाज है जिसके साथ काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि उसकी चोट उबर सकती है।’’ ग्लास्टर के मुताबिक प्रत्येक तेज गेंदबाज का फिटनेस कार्यक्रम दूसरे से अलग होता है।

ग्लास्टर ने कहा, ‘‘वरूण आरोन 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है जबकि भुवनेश्वर कुमार बमुश्किल 80 मील की रफ्तार को छू पाता है। दोनों का फिटनेस कार्यक्रम पूरी तरह से अलग होगा क्योंकि काम का बोझ भी पूरी तरह से अलग है।’’

ईशांत शर्मा के टखने की चोट के उभरने के बारे में पूछने पर ग्लास्टर ने कहा कि इंग्लैंड के हालात में गेंदबाजी करना पूरी तरह से अलग है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मुझे पता है ईशांत का रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा रहा। समस्या यह है कि जब तेज गेंदबाज को इंग्लैंड में काउंटी खेलने का अनुभव नहीं होता तो उन्हें नरम मैदान पर दिक्कत आती है। तेज गेंदबाजों को लैंडिंग के समय टखने पर काफी झटका लगता है।”
 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें