मुम्बई के खिलाड़ी हिकेन शाह को बीसीसीआई ने निलंबित किया

Updated: Mon, Jul 13 2015 08:40 IST

13 जुलाई(मुम्बई)। बीसीसीआई ने आचार-संहिता के उल्लंघन के मामले में मुम्बई के लिए खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी हिकेन शाह को निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि, "बीसीसीआई की अनुशासन समिति द्वारा आदेश जारी किए जाने तक हिकेन पर किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया जाता है।"

गौरतलब है कि हिकेन ने अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। वह 6 लिस्ट ए और 6 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। हिकेन ने फर्स्ट क्लास मैचो में 6 शतक और 8 हाफ सेंचुरी की सहायता से लगभग 2160 रन बनाए हैं। हिकेन ने 2006-07 के सीजन में में मुम्बई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था। टीम में जगह पक्की नहीं होते देख हिकेन ने 2009-10 के सीजन में जम्मू एवं कश्मीर का रुख किया था।

नवम्बर 2012 में हिकेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। 2012-13 सीजन में वह मुम्बई के लिए फिर से खेले और काफी रन बनाए। खराब परफॉर्मेंस के कारण हालांकि 2014-15 सीजन के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें