धर्मशाला में आयोजित होगा बीसीसीआई का पहला वार्षिक कॉनक्लेव
मुम्बई, 16 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 21 से 24 जून तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपने पहले वार्षिक कॉनक्लेव का आयोजन करेगा। इस कॉनक्लेव के दौरान बोर्ड की क्रिकेट एडवाजोरी कमिटि (सीएसी) भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शामिल हैं।
बोर्ड ने बुधवार को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने वाले 57 लोगों की सूची को 21 तक सीमित किया। इस सूची में रवि शास्त्री, अनिल कुम्बले और संदीप पाटिल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
बोर्ड इसी कॉनक्लेव के दौरान मुख्य कोच के नाम पर अपना मुहर लगाएगा। बोर्ड ने कहा है कि वह इस कॉनक्लेव को वार्षिक आयोजन के तौर पर देख रहा है।
एजेंसी