IPL:'15.42 की औसत और बिके 14.25 करोड़ में', मैक्सवेल ने नीलामी से ठीक पहले कुछ इस तरह बिछाया था जाल

Updated: Fri, Feb 19 2021 17:34 IST
Cricket Image for Before Ipl 2021 Auction Glenn Maxwell Says He Wants To Go To The Rcb (Glenn Maxwell (Image source: Google))

IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बाजी मार ली है। मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है। पिछले साल मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आए थे हालांकि वह सीजन उनका काफी खराब रहा था। 

पंजाब की टीम ने मैक्सवेल को 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा था। मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 में 13 मैच खेले और 15.42 की औसत से 108 रन बनाए थे। मैक्सवेल ने पिछले सीजन एक भी छक्का नहीं मारा था और वह बल्लेबाजी के दौरान काफी बेबस नजर आए थे। इसी कारण पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। मैक्सवेल को 14 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है इसके पीछे उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी मार्केटिंग स्किल नजर आती है।

नीलामी से ठीक पहले जताई थी RCB से खेलने की इच्छा: आईपीएल नीलामी से ठीक पहले ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने की इच्छा जताई थी। मैक्सवेल ने कहा, ''मैं विराट के साथ काफी अच्छा कर सकता हूं। मुझे काफी खुशी होगी विराट के अंडर खेलने में और मैं उनके साथ बल्लेबाजी को काफी एन्जॉय भी करूंगा। उनके साथ काम करना शानदार होगा और वह मेरे लिए पहले भी हमेशा काफी मददगार रहे हैं। जब भी मेरी उनसी बात हुई है तब वह लाजवाब दिखे हैं। तो उनके साथ काम करना काफी कूल होगा।'

लगातार रहे हैं फ्लॉप: मैक्सवेल ने आईपीएल 2015 में 11 मैच खेले और 13.18 की औसत से 145 रन बनाए थे। आईपीएल 2016 में मैक्सवेल 11 मैच खेले और 19.88 की औसत से 179 रन बनाए थे। आईपीएल 2017 मैक्सवेल के लिए थोड़ा ठीक रहा और उन्होंने 14 मैच खेले और 31 की औसत से 310 रन बनाए थे। 2018 में मैक्सवेल की औसत गिरकर 14 की हो गई थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें