IPL 2026 से पहले विदेश में पसीना बहाएंगे LSG के पेसर, आवेश खान समेत ये तीन खिलाड़ी भेजे जाएंगे साउथ अफ्रीका
आईपीएल (IPL) 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। फ्रेंचाइज़ी अपने घरेलू तेज गेंदबाज़ों पर खास फोकस कर रही है और इसी कड़ी में आवेश खान समेत तीन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका भेजने की योजना बनाई गई है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में आवेश खान और मोहसिन खान के नाम तय माने जा रहे हैं, जबकि युवा लेफ्ट आर्म पेसर नमन तिवारी भी इस ग्रुप का हिस्सा होंगे। ये खिलाड़ी अगले हफ्ते डरबन रवाना हो सकते हैं, जहां वे SA20 2025-26 सीजन के दौरान डरबन सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
दरअसल, डरबन सुपर जायंट्स LSG की ही सहयोगी फ्रेंचाइज़ी है और दोनों का मैनेजमेंट एक ही है। यही वजह है कि LSG अपने गेंदबाज़ों की फिटनेस और रिकवरी पर नजदीक से नजर रखना चाहती है। अच्छी बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी न तो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं और न ही विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, ऐसे में बोर्ड से जरूरी अनुमति भी मिल चुकी है।
वहीं 20 साल के नमन तिवारी के लिए यह दौरा पूरी तरह डेवलपमेंट प्लान का हिस्सा है। IPL 2026 ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस युवा पेसर को फ्रेंचाइज़ी लंबी रेस का घोड़ा मान रही है। 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाज़ी करने वाले नमन ने अभी तक घरेलू डेब्यू नहीं किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
LSG के इस खास ट्रेनिंग प्रोग्राम की निगरानी लांस क्लूजनर, टॉम मूडी, भरत अरुण और कार्ल क्रो करेंगे, जो डरबन सुपर जायंट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिटनेस में सुधार के आधार पर आवेश और मोहसिन जनवरी के आखिर में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में भी वापसी कर सकते हैं।