ना हार्दिक पांड्या ना पंत, भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में फिनिशर बनना चाहता है यह बल्लेबाज

Updated: Fri, Jun 04 2021 11:00 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत में होना है और अभी से ही सभी टीमें एक बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज में निकल चुकी है। भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी देश उत्साहित है और वो कही ना कही कई क्रिकेट दिग्गजों ने अभी से ही भारत को सबसे प्रबल दावेदारों में मान रहे हैं।

भारतीय टीम अभी बेहद संतुलित लग रही है और बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी में इस देश के पास बेहद विकल्प हैं। हालांकि भारत महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद आज भी एक बेहतरीन फिनिशर की तलाश में है। हार्दिक पांड्या लगातार चोट से ग्रस्त चल रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को अभी भी विकेट पर रुकने की कला सीखनी चाहिए।

धोनी के संन्यास के बाद टीम ने श्रेयस अय्यर से लेकर मनीष पांडे को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी लेकिन कोई भी खुद को साबित नहीं कर पाया।

लेकिन इसी बीच भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा," भारत को मिडिल ऑर्डर में एक बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम के लिए फिनिश भी करें और मुझे विश्वास है कि मैं ये काम कर सकता हूं।"

कार्तिक ने इससे पहले भी टीम के लिए और साथ ही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने का काम कर चुके हैं और अगर उन्हें सेलेक्टर्स की नजर में आने के लिए आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखाने होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें