भारत के खिलाफ शतक जड़कर Ben Duckett ने रचा इतिहास, WTC में ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश ओपनर

Updated: Wed, Jun 25 2025 02:57 IST
Image Source: Google

Ben Duckett WTC Record:  हेडिंग्ले में मंगलवार 24 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट की चौथी पारी में जब इंग्लैंड को 371 रन का बड़ा लक्ष्य मिला, तो सभी की निगाहें शुरुआती विकेट पर थीं। और वहीं से इंग्लैंड को बड़ी उम्मीद दे दी बेन डकेट ने। उन्होंने सिर्फ शतक जड़कर टीम को तेज़ शुरुआत ही नहीं दिलाई, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

WTC में चौथी पारी में शतक बनाने वाले बने पहले इंग्लिश ओपनर
बेन डकेट की ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि WTC के शुरू होने के बाद इंग्लैंड ने इससे पहले 65 टेस्ट खेल लिए थे, लेकिन कोई भी ओपनर चौथी पारी में शतक नहीं बना पाया था। आखिरी बार ये कारनामा इंग्लैंड के लिए 2010 में एलिस्टेयर कुक ने किया था, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में नाबाद 109 रन बनाए थे। अब बेन डकेट भारत के खिलाफ चौथी पारी में शतक जड़कर इंग्लैंड के लिए WTC ऐसा करन वाले पहले इंग्लिश ओपनर बन गए हैं।

डकेट ने लीड्स में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की और केवल रिकॉर्ड ही नहीं बनाया बल्कि भारत के खिलाफ 188 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की ज़ैक क्रॉली के साथ। उन्होंने 14 चौकों की मदद से शतक पूरा किया, लेकिन जैसे ही अपने 150 रनों की तरफ बढ़ रहे थे तभी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 149 रन पर कैच आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जब वो 97 रन पर थे। मोहम्मद सिराज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच छोड़ दिया, और वहीं से डकेट ने तीन और रन जोड़कर शतक पूरा किया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में भी डकेट ने 65 रनों की पारी खेली थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

डकेट के लिए ये साल बेहद शानदार रहा है। 2025 में वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर चुके हैं, जो इस साल किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सबसे ज़्यादा है। भारत के खिलाफ ये उनका दूसरा टेस्ट शतक रहा है, इससे पहले भी डकेट भारत के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें