VIDEO: जोश दिखाने के चक्कर में होश खो बैठे बेन डकेट, हैरी ब्रूक के दे मारा तेज़तर्रार थ्रो

Updated: Sun, Jun 22 2025 11:23 IST
Image Source: Google

हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने फील्डिंग करते हुए कुछ ऐसा कर दिया जिससे इंग्लिश फैंस की सांसें थम गई। दरअसल, फील्डिंग के दौरान डकेट ने एक तेज़ तर्रार थ्रो किया जो उनके ही साथी हैरी ब्रूक को जा लगा जिसके बाद वो दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ये घटना तब घटी जब शोएब बशीर की एक गेंद ऋषभ पंत के बल्ले से लगकर विकेट के पीछे गई। शॉर्ट पॉइंट पर तैनात डकेट ने गेंद को झपटकर स्टंप की ओर जोरदार थ्रो किया, लेकिन गेंद ब्रूक की पसलियों में जा लगी। ब्रूक दर्द से कराह उठे, इंग्लैंड के कीपर जेमी स्मिथ और अन्य खिलाड़ी भी चिंता में पड़ गए। हालांकि, इसके बाद ब्रूक को उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया।

कुछ देर रुकने के बाद ब्रूक फिर से खेलने के लिए वापस आ गए, जिससे उन्हें ये साफ हो गया कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी थी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने दमदार वापसी की। भारत ने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए शुभमन गिल(Shubman Gill) के 147 और ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के 134 रनों की बदौलत 471 रन बनाए, लेकिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन में गिर गए। जवाब में इंग्लैंड के लिए ओली पोप(Ollie Pope) ने शानदार शतक जड़ा और इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर पर किया। बुमराह(Jasprit Bumrah) ने तीन विकेट झटके लेकिन टीम इंडिया के कैच ड्रॉप और नो-बॉल ने कुछ विकेट के मौके गंवा दिए। अब फैंस की निगाहें तीसरे दिन पर आ टिकी हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मैच अब किस टीम की तरफ झुकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें