WATCH: बेन मैकडेर्मोट ने मारा गज़ब का छक्का, स्टेडियम की छत में फंस गई गेंद

Updated: Thu, Jan 04 2024 17:53 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग 2023-24 सीजन के 26वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए हरिकेंस को 148 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 18.4 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। हरिकेंस की इस जीत में सैम हैन (51) और कोरी एंडरसन (41) ने अहम पारियां खेली।

इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से काफी छक्के देखने को मिले लेकिन हरिकेंस के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडेर्मोट ने जो छक्का लगाया वो हर किसी को हैरान कर गया। मैकडेर्मोट के बल्ले से निकला ये छक्का मेलबर्न स्टेडियम की छत से जा टकराया और मज़े की बात ये रही कि गेंद वापस ही नहीं आई यानि की गेंद स्टेडियम की छत में ही फंसी रह गई।

मैकडेर्मोट के बल्ले से ये छक्का हरिकेंस की पारी के दूसरे ओवर में ही देखने को मिला जब रोजर्स के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आगे निकलकर मिडविकेट की तरफ हवाई फायर कर दिया। गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना बढ़िया था कि गेंद काफी ऊपर चली गई और जाकर स्टेडियम की छत में फंस गई। मैकडेर्मोट का ये छक्का देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। वहीं, फील्डिंग टीम के खिलाड़ी भी गेंद को ढूंढते हुए नजर आए। आप इस छक्के का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

सैम हैन को उनकी 51 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सैम हैन ने ये अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, "बहुत सुखदायक, लड़के बहुत खुश हैं। मैं ईमानदारी से कहूंगा कि  ये बीबीएल सीजन उस तरह नहीं चला है जैसा मैं चाहता था। ये एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे मैं वर्षों से देखना पसंद करता हूं। भीड़ में कुछ प्रशंसक इसे देख रहे हैं और ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वो गोल्ड कोस्ट, मार्को और कुछ अन्य जगहों से आए हैं। मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं पिच पर कुछ समय बिताकर और जीत हासिल करके खुश हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें