भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंट टीम में शामिल हुए बेन स्टोक्स, ब्रिस्टल विवाद में कोर्ट ने दी राहत

Updated: Tue, Aug 14 2018 19:45 IST
Twitter

14 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। इस मुकाबले के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ब्रिस्टल मामले में निर्दोष घोषित किया गया है। मंगलवार को ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने यह फैसला सुनाया। इस फैसले का साफ मतलब यह है स्टोक्स को भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस मामले में सुनवाई के चलते स्टोक्स दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।   दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को ही कर दिया था था लेकिन साथ ही कहा था कि स्टोक्स का टीम में चयन पर फैसला मामले की सुनवाई के परिणाम पर निर्भर करता है।   

ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टोक्स कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें