बेन स्टोक्स- रविंद्र जडेजा ने ICC Test Rankings में किया उलटफेर, यशस्वी जायसवाल का हुआ बुरा हाल

Updated: Wed, Jul 30 2025 14:52 IST
Image Source: AFP

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल द्वारा बुधवार (30 जुलाई) को जारी गई पुरुष टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को फायदा हुआ है। दोनों ने ही खिलाड़ियों मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। 

स्टोक्स ऑलराउंडर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जो दिसंबर 2022 के बाद उनकी बेस्ट रैंकिंग है। स्टोक्स ने चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी और 6 विकेट लिए थे, जिसमें पहली बारी में 5 विकेट शामिल थे। स्टोक्स बल्लेबाजी रैंकिंग में 34वें नंबर पर और गेंदबाजी में 42वें नंबर पर आ गए हैं। 

टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए जडेजा ने अपनी बढ़त और अधिक कर ली है। दूसरे नंबर पर काबिज बांग्लादेश के मेहदी हसन से अब उनके 117 रेटिंग पॉइंट्स ज्यादा हो कर कुल 422 हो गए हैं। इसके अलावा  बल्लेबाजी रैंकिंग में 29वें नंबर पर और गेंदबाजी में 14वें नंबर पर आ गए हैं। जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाए थे औऱ 4 विकेट चटकाए थे। 

वहीं मैनेचेस्टर टेस्ट में 150 रन की पारी खेलने वाले रूट ने नंबर 1 की अपनी पोजिशन को और मजूबत कर लिया है। वह दूसरे नंबर पर काबिज केन विलियमसन से कुल 37 रेटिंग पॉइंट्स आगे हो गए हैं। वहीं इंग्लिश ओपनर बेन डकेट पांच स्थान के फायदे के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। चोट से जूझने के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में पंत ने अर्धशतक जड़ा था।  वहीं भारतीय ओपनर उ यशस्वी जायसवाल तीन स्थान नीचे गिरकर आठवें नवंबर पर खिसक गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं चार साल बाद वापसी करने वाल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी रैकिंग में सुधार हुए है। चौथे टेस्ट में 73 रन देकर 3 विकेट लेने वाले आर्चर 38 स्था नके फायदे के साथ 63वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इस मैच में ही 3 विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स 23वें नंबर पर आ गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें