आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए बेन स्टोक्स ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स, लंदन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में तीसरे ही दिन 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में ये जीत उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही जीत का स्वाद चख लिया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली पोप, बेन डकेट और डेब्यूटेंट जोश टंग जैसे खिलाड़ियों ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टोक्स क्रिकेट इतिहास में अकेले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की।
बेन स्टोक्स जब से इंग्लैंड के कप्तान बने है तब से उनकी कप्तानी में टेस्ट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रही है। आयरलैंड के खिलाफ भी एकमात्र टेस्ट मैच में स्टोक्स की टीम ने दिखा दिया कि क्यों वो इस समय टेस्ट में सबसे खतरनाक टीम है। वहीं बेन स्टोक्स टेस्ट इतिहास में बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कीपिंग के मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इसके अलावा उन्हें मैच फीस के तौर पर 16,000 पाउंड भी मिलेंगे।
आयरलैंड की पहली पारी 172 पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 524 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। टीम की तरफ से ओली पोप ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने इस मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया था। आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में लड़ने का जज्बा दिखाया। आयरलैंड दूसरी पारी में 86.2 ओवरों में 362 के स्कोर पर ढेर हो गयी और 10 रन की ही बढ़त ले पायी।
आयरलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट ही खोये क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेम्स मैककोलम कल चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आये। दूसरी पारी में आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्क अडायर के बल्ले से निकले। उन्होंने 88 गेंद का सामना करते हुए 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा एंडी मैकब्राइन 115 गेंद का सामना करते हुए में 14 चौको की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहे।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट जोश टंग ने लिए। वहीं एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जो रुट और जैक लीच ने अपने नाम किया। वहीं जैक क्रॉली ने दूसरी पारी में पहले ही ओवर में 3 चौके जड़ते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से बड़ी जीत दिला दी। वहीं 10 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने मैच को पहले ही ओवर में हासिल कर लिया। जैक क्रॉली ने तीन चौके जड़ते हुए टीम को जीत का स्वाद चखाया।