WATCH: अश्विन की जादुई गेंद नहीं पढ़ पाए स्टोक्स, पलक झपकते ही उड़ गई गिल्लियां

Updated: Sat, Jan 27 2024 15:02 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दूसरी पारी में बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए और रविचंद्रन अश्विन की एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अश्विन के खिलाफ स्टोक्स का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और ये सिलसिला हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में भी जारी रहा।

अश्विन इंग्लिश पारी का 37वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंंने बिल्कुल स्टंप लाइन पर डाली। स्टोक्स ने इस गेंद को खेलने के लिए पैर भी निकाला लेकिन गेंद आखिरी समय पर घूम गई और उनकी ऑफ स्टंप पर जा लगी। अश्विन की इस गेंद पर आउट होने के बाद स्टोक्स का रिएक्शन देखने लायक था। वहीं, अश्विन का जश्न भी काफी रोमांचित करने वाला था।

अश्विन की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। पहली पारी में 190 रनों की लीड हासिल करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी दूसरी पारी में अपना काम बखूबी करके दिखाया। हालांकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने लड़ने का जज्बा दिखाया और उनकी जूझारू पारी के चलते ही इंग्लिश टीम भारत की लीड से आगे निकल पाई।

Also Read: Live Score

ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं जिसका मतलब ये है कि इंग्लैंड अब भारत से 6 रन आगे निकल गया है। यहां से अगर इंग्लैंड को इस मैच को दिलचस्प बनाना है तो उन्हें किसी तरह 150 से 200 रन की लीड हासिल करनी होगी और अगर ओली पोप और निचले क्रम के बल्लेबाज ऐसा करने में सफल रहे तो भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें