VIDEO: लाइव मैच में दिखा बेन स्टोक्स का हमशक्ल, देखने लायक था स्टोक्स का रिएक्शन

Updated: Mon, Jul 22 2024 11:05 IST
Image Source: Google

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रन के विशाल अंतर से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज को ये मैच जीतने के लिए 385 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन चौथे दिन के आखिरी सेशन में कैरेबियाई टीम 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर बिना विकेट खोये 61 रन था लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अपने शुरूआती 6 विकेट 30 रन के भीतर खो दिए।

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो देखने को मिली ही लेकिन साथ ही चौथे दिन एक मज़ेदार नज़ारा भी देखने को मिला। दरअसल, चौथे दिन के खेल के दौरान फैंस के बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का हमशक्ल देखा गया और अपने हमशक्ल को स्क्रीन पर देखकर स्टोक्स का रिएक्शन भी देखने लायक था।

ये घटना दिन के दूसरे सत्र में हुई, जब इंग्लैंड की बढ़त 380 तक पहुंच गई थी, तब कैमरामैन ने फैंस के बीच में स्टोक्स के हमशक्ल पर कैमरा घुमाया और कमेंटेटर्स के साथ-साथ पॉल कॉलिंगवुड और स्टोक्स भी इस शख्स को देखकर हंस पड़े। स्टोक्स पहले तो मुस्कुराए लेकिन बाद में अपने हाथों का इस्तेमाल करके अजीब सा चेहरा बनाते दिखे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इस मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने दूसरी पारी में उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 36.1 ओवर में 143 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 8 चौको की मदद से 47 रन की पारी खेली। जेसन होल्डर ने 42 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। मिकाइल लुइस ने 40 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। ब्रैथवेट और लुइस ने पहले विकेट के लिए 61(79) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। जोशुआ डा सिल्वा ने 26 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाये। होल्डर और सिल्वा ने 7वें विकेट के लिए 22 (47) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट स्पिनर शोएब बशीर ने हासिल किये। क्रिस वोक्स और अल्ज़ारी जोसेफ के खाते में 2 विकेट गए। एक विकेट मार्क वुड को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें