जश्न मनाने के चक्कर में स्टोक्स ने स्मिथ का छोड़ा कैच, इंग्लैंड को चुकानी पड़ सकती हैं भारी कीमत, देखें वीडियो
एशेज 2023 के 5वें टेस्ट मैच के 5वें दिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारी गलती कर दी। उन्होंने फॉर्म में चल रहे दिग्गज ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का कैच जश्न मनाने के चक्कर में छोड़ दिया। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे आखिरी मैच में स्टोक्स की इस गलती की वजह से मेजबान टीम को मैच हार सकती हैं। इस हार की वजह से वो सीरीज भी हार जाएंगे।
लंच से ठीक पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा। स्टोक्स ने गेंद तो पकड़ ली लेकिन जश्न मनाते हुए उन्होंने गेंद को गिरा दिया, क्योंकि गेंद पर स्टोक्स का पूरा कंट्रोल नहीं था, इसलिए अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया। फिर कैच के बारे में अनिश्चित होने के बावजूद स्टोक्स ने रिव्यु लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस उनके इस रिव्यु की लेकर जमकर आलोचना कर रहे हैं। उस ओवर के बाद अंपायरों ने लंच ब्रेक कर दिया।
लंच ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66 ओवर में 2 विकेट खोकर 238 रन था और उन्हें जीतने के लिए 146 रन की जरुरत है। लंच के समय स्टीव स्मिथ 40(61) और ट्रैविस हेड 31(53) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 140 (249) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। ख्वाजा 72(145) और वॉर्नर ने 60(106) रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट क्रिस वोक्स और एक विकेट मार्क वुड ने चटकाया। लंच ब्रेक के बाद बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया। है
टीमें
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी।