बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह को लेकर किया खुलासा, कहा- उनसे निपटने के लिए बनाया है खास प्लान

Updated: Wed, Feb 14 2024 18:57 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने भारत को दूसरा टेस्ट 106 रन से जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। वहीं अब तक वो दो टेस्ट मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुमराह से निपटने की योजना का खुलासा कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। 

स्टोक्स ने कहा कि, "नहीं वाकई में नहीं। उन्होंने इसे लंबे समय से साबित किया है और दो मैचों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि हर किसी के पास बुमराह से निपटने का अपना तरीका है, लेकिन हमें उसके खिलाफ रन भी बनाने होंगे और हम यही करने की कोशिश करेंगे। हालांकि जब यह काम नहीं करता है तो आपको सिर्फ गेंदबाज को श्रेय देना होगा और पहले दो मैचों में जसप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया है। हर एक गेंदबाज के खिलाफ हमारी अपना प्रोसेस हैं और किसी को भी खेलने का कोई टीम तरीका नहीं है। लेकिन जैसा कि हम हमेशा करने की कोशिश करते हैं हम फोकस को अपने आसपास बनाए रखने की कोशिश करेंगे।"

राजकोट में 15 फरवरी (गुरुवार) से खेले जानें वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी टीम में एक बदलाव हुआ है। इंग्लैंड ने स्पिनर शोएब बशीर की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में शामिल किया है। बेन स्टोक्स के लिए टेस्ट मैच खास होगा क्योंकि ये उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा।

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें