IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका, IPL छोड़ घर लौट सकता है 16.25 करोड़ का खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना आखिरी लीग गेम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार (20 मई) को खेलेगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे सीएसके किसी भी हाल में जीतना चाहेगी, लेकिन इस बेहद जरूरी मैच से पहले माही की टीम को एक झटका लगा है। दरअसल, खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सीएसके के आखिरी लीग मैच के बाद अपने स्वदेश लौट सकते हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बेन स्टोक्स 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी के लिए प्राप्त समय चाहते हैं जिस वजह से वह अगले हफ्ते से पहले वापस स्वदेश लौट जाएंगे। इतना ही नहीं, आयरलैंड के बाद इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज में होगा जिसके लिए बेन स्टोक्स पूरी तैयारी चाहते हैं। एशेज का पहला मैच 16 जून को खेला जाएगा।
बता दें कि बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में 16.25 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। स्टोक्स को राजस्थान, बैंगलोर, हैदराबाद और लखनऊ की टीम भी अपने साथ जोड़ना चाहती थी, लेकिन इस इंग्लिश ऑलराउंडर के लिए सुपर किंग्स ने पानी की तरह पैसों को बहाया और उन्हें अंत में 16.25 करोड़ में खरीद ही लिया।
Also Read: IPL T20 Points Table
बात करें अगर आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स के प्रदर्शन की तो इस सीजन यह स्टार खिलाड़ी ज्यादातर समय बेंच गर्म करता नज़र आया। सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में स्टोक्स ने सिर्फ 2 मुकाबले ही खेले जिसमें वह महज 15 रन ही बना सके। स्टोक्स इंजर्ड होने के कारण लगभग आधे सीजन के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, वहीं बाद में कप्तान धोनी टीम कॉम्बिनेशन के कारण स्टोक्स को मौका नहीं दे सके।