पिकल जूस पीते ही उड़ गए Ben Stokes के होश, मजेदार रिएक्शन हुआ कैमरे में कैद; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 05 2025 20:14 IST
Image Source: X

ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स का एक मज़ेदार मोमेंट सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। मैच के बीच अचानक क्रैम्प्स आने के बाद इंग्लिश सपोर्ट स्टाफ स्टोक्स के पास पिकल जूस लेकर पहुंचा, लेकिन जैसे ही स्टोक्स ने उसे चखा… बस फिर क्या था, उनके फेस रिएक्शन ने सबको हंसा दिया। 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुक्रवार(5 दिसंबर) को लड़ाई, पसीना और एक वायरल मोमेंट का गवाह बना। आमतौर पर मैदान पर अपनी फाइटर पर्सनालिटी के लिए जाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अचानक मज़ेदार अंदाज़ में कैमरे में कैद हो गए।

दरअसल, दूसरे दिन के खेल के दौरान स्टोक्स को तेज गर्मी और ह्यूमिडिटी की वजह से क्रैम्प्स आने लगे। इंग्लैंड के सपोर्ट स्टाफ तुरंत उनके पास पहुंचा और उन्हें पिकल जूस दिया, जिसे खिलाड़ी इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटी-क्रैम्प के लिए पीते हैं। लेकिन बस एक घूंट लेते ही स्टोक्स के चेहरे पर आया रिएक्शन किसी कॉमेडी सीन से कम नहीं था। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इस पर जमकर मीम बना रहे हैं।

VIDEO:

अब अगर मैच की बात करें तो दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 334 रन पर सिमटी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 378 रन बना लिए और इंग्लैंड पर 44 रनों की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेक वेदराल्ड ने 78 गेंदों में 72 रन जड़े, जबकि मार्नस लाबुशेन (65) और स्टीव स्मिथ (61) ने  भी अहम साझेदारियां निभाईं। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 45 रन बनाए। वहीं, एलेक्स केरी 46* रन बनाकर दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे और उनके साथ माइकल नेसर 15* रन पर भी क्रीज पर मौजूद हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के लिए इस पारी में अब तक ब्रायडन कार्से ने 3 विकेट लिए हैं, जबकि बेन स्टोक्स ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, जोफ्रा आर्चर के खाते में 1 विकेट गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें