VIDEO: बेन स्टोक्स ने बिछाया ऐसा जाल, आसानी से फंस गए सैम अयूब

Updated: Wed, Oct 16 2024 11:31 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने सैम अयूब और कामरान गुलाम की शानदार पारियों के चलते मैच में वापसी कर ली। कामरान ने जहां (118) शतक लगाया तो वहीं, सैम अयूब अपने शतक से चूक गए और 77 रनों पर आउट हुए। हालांकि, जिस तरह से अयूब खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वो शतक लगाकर ही दम लेंगे लेकिन बेन स्टोक्स के मास्टर प्लान के आगे उनकी एक भी ना चली।

टी-ब्रेक से ठीक पहले, इंग्लैंड ने सैम अयूब के धैर्य की परीक्षा लेने की योजना बनाई। तेज गेंदबाजों, पॉट्स और स्टोक्स ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लंबी गेंदें फेंकी। उन्होंने कुछ शॉट खेले और कुछ को छोड़ दिया। फिर, जिस ओवर में उन्होंने अपना विकेट खोया, उसमें भी यही योजना जारी रही, लेकिन स्टोक्स ने यहां अयूब को सोचने पर मजबूर करने के लिए एक वाइड स्लिप, एक सिली मिड ऑफ और एक शॉर्ट कवर फील्डर रखा था और इसी जाल में अयूब फंस गए।

ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पॉट्स द्वारा लंबी डिलीवरी थी, लेकिन ओवर की अंतिम गेंद फुल थी और सैम अयूब ने इसे मिड ऑफ पर सीधा चिप कर दिया। उन्होंने सिली मिड ऑफ और शॉर्ट कवर फील्डरों के कारण आधे-अधूरे मन से ड्राइव खेला और आउट हो गए। इस तरह बेन स्टोक्स का ये प्लान काम कर गया और सैम अयूब और कामरान गुलाम के बीच शानदार 149 रन की साझेदारी टूट गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं और वो यहां से चाहेंगे कि किसी तरह 350-400 के पास पहुंचा जाए क्योंकि अगर पाकिस्तान ने इससे कम बनाए तो इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बढ़त लेने के लिए पसंदीदा होगी और फिर पाकिस्तान के लिए ये टेस्ट बचाना मुश्किल हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें