आईपीएल में कमेंट्री को लेकर बेन स्टोक्स ने सुनी गावस्कर को किया ट्रोल, किया ऐसा ट्वीट

Updated: Mon, Apr 19 2021 17:02 IST
Image Source: Google

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में कमेंट्री को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को ट्रोल किया। 

स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, "कमेंटेटर, खराब बाउंसर होती, अगर आपको बाउंसर फेंकना है तो ओवर ऑफ स्टंप्स होनी चाहिए थी।"

पंजाब की पारी के 11वें ओवर में दिल्ली के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 20 रन लुटाए। मयंक अग्रवाल ने उस ओवर में दो छक्के और पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक छक्का जड़ा।

गावस्कर ने कमेंट्री करते वक्त कहा था कि रबाडा को ऑफ स्टंप्स के आसपास से बाउंसर करनी चाहिए।

गावस्कर ने कहा था, "यह खराब गेंद है क्योंकि अगर अपको बाउंसर फेंकनी है तो आपको ऑफ स्टंप्स के आसपास डालनी होगी।"

पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली ने शिखर धवन के 92 रनों के दम पर छह विकेट से मैच जीता था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें