बंगाल के इस बल्लेबाज ने 413 रन बनाकर रचा इतिहास

Updated: Mon, Dec 26 2016 00:00 IST
बंगाल के इस बल्लेबाज ने 413 रन बनाकर रचा इतिहास, तो़ड़ दिया करूण नायर का रिकॉर् ()

कोलकाता, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| क्रिसमस के मौके पर बंगाल के बल्लेबाज पंकज शॉ ने स्थानीय लीग टूर्नामेंट में रविवार को नाबाद 413 रनों की अद्भुत पारी खेली।

विराट कोहली और अऩुष्का यहां मना रहे हैं क्रिसमस की छुट्टियां, जरूर देखें

बंगाल के लिए पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले पंकज ने बारिशा स्पोर्टिग की तरफ से खेलते हुए तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी लीग टूर्नामेंट में दक्षिण कलिकाता संसद के खिलाफ यह नायाब पारी खेली।

यह लीग टूर्नामेंट बंगाल क्रिकेट संघ आयोजित करवाता है। 28 वर्षीय पंकज ने अपनी इस मैराथन पारी में 44 चौके और 23 छक्के लगाए। वे तीन दिवसीय कैब लीग में 400 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा भारत यह दिग्गज तेज गेंदबाज

पंकज ने पिछले रणजी सत्र में राजस्थान के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्होंने बंगाल के लिए 12 प्रथम श्रेणी, चार लिस्ट एक और 12 टी-20 मैच खेले हैं।

राहुल द्रविड़ ने खोला राज, नायर, केएल राहुल और जयंत के सफलता के पीछे इन दिग्गजों का है हाथ

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें