भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पहले ही टेस्ट मैच बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Mar 25 2017 15:48 IST

 25 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और अबतक 4 विरेट चटका चुके हैं।

कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर, पीटर हँडसकोंब, पैट्रिक कमिन्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में खास भूमिका निभाई।  भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज के तौर पर खेल रहे कुलदीप यादव ने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कुलदीप यादव ऐसे दुनिया के पहले ऐसे चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में बेस्ट गेंदबाजी समीकरण करने वाले लिस्ट में शामिल हो गए हैं।  आपको बता दें कि अबतक कुलदीप यादव ने 4 विकेट 53 रन देकर चटकाए हैं। VIDEO: धर्मशाला टेस्ट से बाहर विराट कोहली कर रहे हैं ये काम, फैन्स हुए हैरान

इस लिस्ट में श्रीलंका के लक्ष्ंदन सैंडकन ने साल 2016 में अपने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट 58 रन पर झटके थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज सी फ्लीटवुड-स्मिथ ने साल 1935 में साउथ अफ्रीकी के खिलाफ खेलते हुए 64 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें