कोहली को झटका, इस दिग्गज की कमाई है विराट कोहली से भी ज्यादा

Updated: Wed, Oct 18 2017 16:20 IST

18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भले ही विराट कोहली इस समय सबसे पॉपुलर क्रिकेट के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन कमाई के मामले में कोहली अपने वर्तमान के दिग्गज क्रिकेट से पीछे हो गए हैं।

कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ कमाई के मामले में कोहली से आगे हैं। स्टीव स्मिथ को इंटरनेशनल मैचों के लिए बोर्ड से मिलने वाली फीस 1.47 मिलियन डॉलर (लगभग 9.5 करोड़ रुपये) हैं।

क्रिकइंफो बेवसाइट से आई इस खबर के अनुसार दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं जिन्हें इंग्लैंड बोर्ड सालाना 1.38 मिलियन डॉलर (लगभग 8.9 करोड़ रुपये) देता है। आगे जाने भारत के कप्तान कोहली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड कितना रूपये सलाना देता है।►

 

भारत के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई सलाना 1 मिलियन डॉलर (6.5 करोड़ रुपये) देता है। वैसे विराट कोहली इस समय बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं। इसके साथ - साथ आपको बता दें कि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस  हैं जिन्हें साउथ अफ्रीकी बोर्ड  5.9 लाख डॉलर मिलते हैं।

कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें

यहां देखिए टॉप 10 लिस्ट

1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): 1.47 मिलियन डॉलर (95602185 रुपये)
2. जो रूट (इंग्लैंड): 1.38 मिलियन डॉलर (89748990 रुपये)
3. विराट कोहली (भारत) : 1 मिलियन डॉलर (65035500 रुपये)
4.फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका): 5.9 लाख डॉलर (38370945 रुपये)
5.एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका): 3.2 लाख डॉलर (20811360 रुपये)
6.सरफराज अहमद (पाकिस्तान): 3 लाख डॉलर (19512450 रुपये)
7.जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज): 2.7 लाख डॉलर (17559585 रुपये)
8.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड): 2.5 लाख डॉलर (16260375 रुपये)
9.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): 1.4 लाख डॉलर (9104970 रुपये)
10.ग्रीम क्रीमर (जिम्बाब्वे): 90 हजार डॉलर (5853735 रुपये).
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें