140 किलो वजनी रहकीम कॉर्नवाल ने रचा इतिहास, भारत की धरती पर बनाया यह खास रिकॉर्ड !

Updated: Wed, Nov 27 2019 16:01 IST
twitter

27 नवंबर। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अफगनिस्तान की पूरी टीम 187 रन पर आउट हो गई।  वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने गजब की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेने में सफल रहे।

रहकीम कॉर्नवाल की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि अफगानिस्तान की पूरी टीम पहले पारी में 187 रन पर सिमट गई। कप्तान जेसन होल्डर ने 2 विकेट चटकाने में सफलता पाई है। 

अफगानिस्तान की ओर से जावेद अहमदी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके साथ - साथ अफसर ज़ज़ई 32 और अमीर हमजा ने 34 रन बनाए। इस समय वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी शुरू कर चुकी है। वेस्टइंडीज ने अबतक 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें