स्टीव स्मिथ या विराट कोहली, कौन है टेस्ट का बेस्ट बल्लेबाज़? खुद सुन लीजिए कोहली का जवाब
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ, यह दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। स्मिथ और विराट को टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज़ों ने गिना जाता है, ऐसे में अक्सर ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच यह बहस होती है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से टेस्ट में बेस्ट कौन है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो आपको विराट कोहली को सुनना चाहिए।
जी हां, विराट कोहली ने खुद यह बताया है कि आखिर उनके अनुसार टेस्ट का बेस्ट प्लेयर कौन है। विराट की पसंद स्टीव स्मिथ है। आपने बिल्कुल सही पढ़ा, भले ही स्मिथ विराट कोहली के विरोधी खिलाड़ी हैं लेकिन विराट भी टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ की बैटिंग के मुरीद है। हाल ही में विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करके यह खुलासा किया है कि वह स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज़ मानते हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ की तारीफों में पुल बांधते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिखाया है कि उनकी एडेप्टेबिलिटी की क्षमता शानदार है। हर कोई उनका रिकॉर्ड जानता है। 85-90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है जो अविश्वसनीय है। वह जिस तरह से लगातार रन बना रहे हैं, मैंने पिछले 10 वर्षों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है।'
Also Read: किस्से क्रिकेट के
इतना ही नहीं, आईसीसी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए उनको एक अद्भुत बल्लेबाज़ी की उपाधि देते नज़र आए। यहां भी कोहली ने स्टीव स्मिथ को बिना किसी संदेह के अपनी जनरेशन का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज बताया। बता दें कि स्मिथ के टेस्ट आंकड़ें हैरान करते हैं, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसके बावजूद उनका औसत लगभग 60 का रहा है।