Beth Mooney और Alana King ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी

Updated: Wed, Oct 08 2025 19:18 IST
Image Source: X

Beth Mooney and Alana King Ninth Wicket Partnership Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर सका था। बेथ मूनी और अलाना किंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़कर इतिहास रच दिया। इस साझेदारी ने न सिर्फ टीम को संकट से बाहर निकाला बल्कि नया रिकॉर्ड भी बना दिया।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में बुधवार (8 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ फीबी लिचफील्ड (10), कप्तान एलिसा हेली (20) और एलिस पेरी (5) जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद भी एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन बेथ मूनी ने मोर्चा संभाले रखा। मूनी ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 114 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे।

जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई पारी 150 के भीतर सिमट जाएगी, तभी निचले क्रम में अलाना किंग ने कमाल कर दिया। किंग ने 49 गेंदों पर 51 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मूनी और किंग के बीच 9वें विकेट के लिए 106 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई जो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी जोड़ी ने 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ही एशले गार्डनर और किम गार्थ के नाम था, जिन्होंने फरवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9वें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की थी। मूनी और किंग की इस ऐतिहासिक जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 221 रन तक पहुंचाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहिला मैक्ग्रा, जार्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिद्रा अमीन, इमन फातिमा , सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें