VIDEO: फ्रैक्चर जबड़े के साथ मैदान पर बेथ मूनी ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, देखकर आप भी बोलेंगे 'वाह'

Updated: Fri, Jan 28 2022 10:55 IST
Image Source: Google

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एशेज का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बेथ मूवी फ्रैक्चर जगड़े के साथ मैदान पर उतरी हैं, लेकिन उनकी फील्डिंग देखकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी बेथ मूवी के जगड़े में चोट लग गई थी। जिसके कारण वो महिला एशेज टी20 में हिस्सा नहीं ले सकी थी। लेकिन जबड़े के सर्जरी के 9 दिन बाद वो मैदान पर उतर चुकी है और खेल के प्रति अपना जोश दिखा रही है। उन्होंने इंग्लिश पारी के दौरान चोटिल जगड़े के बावजूद शानदार फील्डिंग की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, ये घटना इंग्लिश पारी के 55 ओवर की पहली बॉल पर देखने को मिली। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्राउन गेंदबाजी कर रही थी, उनके ओवर की दूसरी बॉल पर इंग्लिश बल्लेबाज नाईट ने शॉट खेला जिसका पीछा करते हुए बेथ मूनी ने तेज दौड़ लगाई और बॉउंड्री को पार करने से पहले बॉल को अंदर धकेल दिया।

गौरतलब है कि उनका जगड़ा अभी भी पूरी तरह से सही नहीं हुआ है। डॉक्टर ने उन्हें सिर्फ लिक्विड डाइट यानि पेय पदार्थ लेने को कहा है। साथ ही उनके चेहरे पर 3 मेटल की प्लेट्स और दातों के नीचे वायर लगाया गया है। इन सब परेशानियों के बावजूद बेथ मूवी का फील्डिंग में प्रदर्शन हैरत में डालने वाला है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 337 रनों पर पारी को घोषित कर दिया। जिसके बाद खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में अब तक 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें