SL vs IND: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुआ ये श्रीलंकाई बल्लेबाज, असलंका और निसानका के खेलने पर संदेह

Updated: Tue, Jul 27 2021 12:27 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ मंगलवार (27 जुलाई) को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।  भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) उंगली में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा चरिथ असलंका (Charith Asalanka) और पथुम निसानका (Pathum Nissanka) के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। 

बता दें कि भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में श्रीलंका के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, और दनुष्का गुणथिलक इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल उलंघ्घन के कारण सस्पेंड चल रहे हैं। 

भानुका को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, लेकिन उन्होंने तीनों मुकाबले खेले। 

पहले टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले असलंका को हैमस्ट्रिंग में चोट की खबर है वहीं निसानका को नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान गेंद लग गई थी। दोनों के खेलने को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं हैं। 

गौरतलब है कि श्रीलंका को पहले टी-20 में भारतीय टीम के हाथों 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें