भुवनेश्वर कुमार ने लॉर्ड्स में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
19 जुलाई (लंदन) । लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 82 रन देकर 6 विकेट लिए। इसी के साथ वह लॉर्ड्स में इंडिया की तरफ से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। वह लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे अमर सिंह हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की तरफ से पहली बार 6 विकेट लिए थे । अमर सिंह ने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 35 रन देकर 6 विकेट लिए हैं। उनके अलावा 1974 में बिशन सिंह बेदी ने 104 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दो मैचों में शानदार खेल दिखाया है। नॉटिंघम टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए थे और दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने बल्ले से 36 रनों का योगदान दिया
(सौरभ शर्मा)