आईपीएल 2019 से बाहर हो सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आई सामने खास वजह
8 मार्च। आईपीएल 2019 का आगाज 23 मार्च से होने वाला है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2019 के दूसरे हाफ के बाद रेस्ट पर जा सकते हैं।
मीडिया से बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि आईपीएल का पूरा सीजन थका देने वाला होता है। इस बार वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। यानि खिलाड़ियों के लिए काफी अहम समय है।
ऐसे में भुवी ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी अपने फ्रेंचाइजी से रेस्ट की मांग करता है तो यकिनन फ्रेंचाइजी को इसके बारे में सोचना चाहिए। भुवी ने कहा कि वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई इसके लिए फ्रेंचाइजियों से बात कर सकता है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले कोहली ने भी कहा था कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को खुद पर ध्यान रखकर खेलना होगा। कोहली ने भी माना है कि आईपीएल खिलाड़ियों के लिए थका देने वाला सीजन होता है।
आपको बता दें कि 30 मई से वर्ल्ड कप का आगाज होना है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि आईपीएल खत्म होने और वर्ल्ड कप शुरू होने के अंतराल में खिलाड़ियों को कितने दिनों का रेस्ट मिलता है।