भुवनेश्रवर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे विकेटों का शतक पूरा करने का मौका, लेने होंगे इतने विकेट

Updated: Sun, Sep 23 2018 15:11 IST
© IANS

23 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार के पास पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर 4 राउंड के तीसरे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

भुवनेश्वर अगर इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। भुवी ने अब तक 90 वनडे मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं। वह वनडे में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

मजेदार बात यह है कि भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला वनडे विकेट हासिल किया था। 

एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी भुवनेश्वर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत के हीरो रहे थे। 7 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के लिए वह मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें