भारत का यह सुपरस्टार गेंदबाज अब नहीं खेलना चाहता टेस्ट और वनडे क्रिकेट, टी-20 वर्ल्ड कप पर है नजर

Updated: Sat, May 15 2021 21:27 IST
Image Source: Google

क्रिकेट फैंस को थोड़ी हैरानी हुई जब भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

लेकिन अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार भुवनेश्वर कुमार अब सिर्फ टी-20 पर ध्यान देना चाहते है और वो क्रिकेट के लंबे फॉरेमेट से दूरी बनाना चाहते है। गौरतलब है कि कुमार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में जनवरी के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

खबरों की माने तो भुवनेश्वर कुमार के एक करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू देते हुए इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार भुवी अब वनडे क्रिकेट के प्रति भी उतना ध्यान नहीं देना चाहते और वो साल 2021 के दूसरे हाफ में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने पर सारा ध्यान लगा रहे हैं।

करीबी सूत्र ने बात करते हुए कहा," भुवनेश्वर कुमार टी-20 वर्ल्ड कप पर सारा ध्यान लगा रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।  वो लय अब छुट चुका है। ईमानदारी से बोलूं तो सेलेक्टर्स अब उनके अंदर 10 ओवर करने की भी भूख नहीं देखते, टेस्ट क्रिकेट तो आप भूल ही जाओ। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इससे भारतीय टीम का नुकसान होगा, क्योंकि  अगर किसी गेंदबाज को इंग्लैंड जाना था तो वो भुवनेश्वर कुमार थे।"

पिछले बार साल 2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब भुवी सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने तब 5 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे जो कि भारतीय गेंदबाज द्वारा एक रिकॉर्ड है। 
वो आईपीएल 2021 में चोट के कारण अपनी टीम सनराजर्स हैदराबाद की टीम से बाहर हो गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें