VIDEO: ‘क्या बोल्ड मारा है’, रंग में लौटे भुवनेश्वर कुमार की रॉकेट गेंद पर हक्के-बक्के रह गए डेरिल मिचेल
भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में रंग में लौटते हुए नजर आए। टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाने वाले न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को बेहतरीन गेंद से क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
भुवी ने मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ स्टंप के थोड़ी सी बाहर गुडलेंथ पर डाली, जो गिरने के बाद बहुत तेजी से अंदर आई। अपनी पहली गेंद खेल रहे मिचेल कुछ समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले और पैड के बीच में से निकलकर सीधा मिडल स्टंप पर जाकर लगी। इस गेंद का सामनें मिचेल हक्के-बक्के रह गए।
अपने पहले ओवर में भुवी ने सिर्फ 2 रन ही दिए।
भुवी अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक टी-20 इंटनरेशनल मैच में तीन बार विरोधी टीम के बल्लेबाज को पहले ओवर में उसकी पहली गेंद पर आउट किया है। उनके नाम भारत के लिए इस फॉर्मेट में पहले 6 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, मिचेल पावरप्ले के ओवरों में उनके करियर का 26वां शिकार बने।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 मुकाबले में भुवी की गेंदबाजी में थोड़ी कम धार नजर आई थी। तीन ओवरों में उन्होंने बिना कोई विकेट चटकाए 25 रन दिए थे। जिसके बाद उन्हें अगले चार मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।