इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, भुवनेश्वर कुमार कर सकते हैं टीम में वापसी

Updated: Sat, Feb 20 2021 11:13 IST
Image - Google Search

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अपनी मैच फिटनेस हासिल कर ली है और वो विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार लय में भी नजर आ रहे हैं।

भुवी ने कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड वन मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 ओवर में महज 6 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले हालांकि, अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं ऐसे में भुवी की टीम में वापसी होने की उम्मीद बढ़ चुकी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि भुवी आगे आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

अगर इंग्लैंड के भारतीय दौरे की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाना है.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें