भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 1 विकेट चटकाकर बन सकते हैं IPL इतिहास के नंबर-1 तेज गेंदबाज़
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें RCB के स्टार तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार के पास आईपीएल के इतिहास का सबसे कामियाब तेज गेंदबाज़ बनने का सुनहरा मौका है।
आईपीएल के नंबर-1 तेज गेंदबाज़ बनेंगे भुवनेश्वर
35 वर्षीय भुवनेश्वर आईपीएल में 178 मैचों में 183 विकेट चटका चुके हैं। इसी के साथ अब वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में बतौर तेज गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने ये कारनामा आईपीएल में 161 मैच खेलते हुए किया था।
ये कैरेबियाई ऑलराउंडर अब आईपीएल नहीं खेलता, लेकिन भुवनेश्वर अभी भी ये टूर्नामेंट लगातार खेल रहे हैं। गौरतलब है कि अगर वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज सिर्फ एक विकेट भी चटका देते हैं तो वो 184 विकेटों के साथ आईपीएल टूर्नामेंट के सबसे कामियाब तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं। वहीं नंबर-4 पर जसप्रीत बुमराह हैं जिनके नाम फिलहाल 133 मैचों में 165 विकेट दर्ज हैं।
आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट
ड्वेन ब्रावो - 161 मैचों में 183 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 178 मैचों में 183 विकेट
लसिथ मलिंगा - 122 मैचों में 170 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 133 मैचों में 165 विकेट
उमेश यादव - 148 मैचों में 144 विकेट
टी20 में 300 से ज्यादा विकेट
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भुवनेश्वर कुमार टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बॉलर माने जाते हैं जो कि फटाफट फॉर्मेट में 297 मैचों में 312 विकेट चटका चुके हैं। भुवनेश्वर देश के लिए 87 टी20 इंटरनेशनल में 90 विकेट के साथ मौजूदा समय के चौथे सबसे कामियाब बॉलर हैं। यही वज़ह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पूरे 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। वो सीजन में आरसीबी के लिए 2 मैचों में 7 ओवर करते हुए 43 रन देकर 2 विकेट चटका चुके हैं।