भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर एरॉन फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिया झटका

Updated: Fri, Nov 23 2018 13:38 IST
Twitter

23 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। उसने पहले मैच में मेहमान टीम को चार रनों से हराया था।  स्कोरकार्ड

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नील को टीम में जगह मिली है।

स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर एरोन फिंच को अपनी स्विंग से चकमा देकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। 

इसके अलावा आपको बता दें कि डार्सी शॉर्ट का कैच पंत ने छोड़ा है। डार्सी शॉर्ट जब 7 रन पर थे तभी उन्होंने एक कैच छोड़ा।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, बेहेरनडोर्फ और नाथन कोल्टर नील। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें