WATCH: BBL में आई क्रिस जॉर्डन की सुनामी, 17 गेंदों में बना दी हाफ सेंचुरी

Updated: Wed, Dec 20 2023 17:44 IST
Image Source: Google

बुधवार, 20 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच बिग बैश लीग (बीबीएल) का 9वां मैच खेला गया जिसे स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच को जीतने के लिए स्कॉर्चर्स के सामने 173 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने आसानी से 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस मैच में बेशक हरिकेंस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके तेज़ गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी या यूं कह सकते हैं कि इस मैच में हरिकेंस के लिए जॉर्डन एकमात्र पॉज़ीटिव चीज़ रहे।

जॉर्डन ने पहले तो बल्लेबाजी के दौरान बिग बैश लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए, जॉर्डन ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया। जॉर्डन ने आउट होने से पहले 20 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 295 से भी ज्यादा का रहा जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने किस तरह से गदर मचाया।

जॉर्डन के अलावा क्रिस गेल के नाम भी 2016 में 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। डेनियल क्रिश्चियन और टॉम बैंटन ने टी-20 लीग के 2020 संस्करण में क्रमशः 15 और 16 गेंदों पर अर्धशतक बनाए थे। जॉर्डन के अलावा बेन कटिंग (2019) और निकोलस पूरन (2020) ने भी 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। टिम ल्यूडमैन, क्रिस लिन और ब्रेंडन मैकुलम 18 गेंदों पर अर्धशतक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

Also Read: Live Score

जॉर्डन द्वारा बनाया गया ये अर्द्धशतक बीबीएल इतिहास में नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाज के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, जॉर्डन की ये तूफानी पारी भी उनकी टीम की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई। पर्थ स्कॉर्चर्स का जो एकमात्र विकेट गिरा वो भी जॉर्डन ने ही लिया ऐसे में ना तो बल्लेबाजी में और ना ही गेंदबाजी में उन्हें किसी का साथ मिला यही कारण था कि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें