VIDEO: BBL में आया मिचेल स्टार्क नाम का तूफान, एक के बाद एक चटकाए 4 विकेट
बिग बैश लीग 2025-26 के 40वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी सिक्सर्स से हुआ। इस मैच में ब्रिस्बेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। हीट का ये स्कोर और भी बड़ा हो सकता था लेकिन सिक्सर्स के स्टार तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से अपनी टीम की वापसी करवा दी।
स्टार्क ने अपने कोटे के चार ओवरों में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सबसे पहले स्टार्क ने विपक्षी टीम के ओपनर जैक विल्डरमथ को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा और उसके बाद मैट रेनशॉ को तो स्टार्क ने खाता भी नहीं खोलने दिया और एक कमाल की गेंद पर आउट किया। इसके बाद स्टार्क ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ जिम्मी पाइर्सन और जेवियर बार्टलेट को भी पवेलियन की राह दिखाई। उनके इन चार विकेटों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
फिलहाल 171 रनों का पीछा करते हुए सिक्सर्स ने 3.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं और क्रीज पर पिछले मैच के हीरो रहे स्टीव स्मिथ हैं और उनका साथ मोइसेस हेनरिक्स हैं। स्मिथ के साथी बाबर आज़म इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 1 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बने। इस पूरे बीबीएल सीजन में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं जिसके कारण उनको काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
ब्रिस्बेन हीट- उस्मान ख्वाजा (कप्तान),जैक वाइल्डरमुथ, नाथन मैकस्वीनी, मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, मार्नस लाबुशेन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन, ज़मान खान।
Also Read: LIVE Cricket Score
सिडनी सिक्सर्स- स्टीवन स्मिथ, बाबर आज़म, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), सैम करन, लैकलन शॉ, जैक एडवर्ड्स, जोएल डेविस, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क।