शेन वॉट्सन ने लिया बिग बैश लीग से संन्यास, अब नहीं खेलेंगे यह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग

Updated: Fri, Apr 26 2019 12:19 IST
Twitter

26 अप्रैल। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाट्सन ने बड़ा फैसला लेते हुए खुद को बिग बैश लीग से रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है। शेन वाॉट्सन ऑस्ट्रेलिया के किसी भी टी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

शेन वॉट्सन ने ऐसा फैसला परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने को लेकर किया है। आपको बता दें कि शेन वॉट्सन सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग खेला करते थे। 

वॉट्सन सिडनी थंडर टीम के साथ 4 साल कर जुड़े रहे थे। वैसे शेन वॉट्सन कुछ विदेशी टी-20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे और आईपीएल में अपनी भागीदारी देते रहेंगे। 

वॉट्सन ने सिडनी थंडर के लिए 1014 रन बनाए हैं और इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें